इरफान

हैदराबाद का इरफान दुकान में अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था कि रास्ते मे कुछ लोगो ने उसकी मोटर सायकिल रुकवाई और उसे घेर लिया ।घबराया इरफान जब तक कुछ समझे तब  तक उसके गाल पर जोरदार थप्पड़ पड़ने लगे ।इरफान कुछ समझे उससे पहले उससे कहा गया -,बोल जय श्री राम । डारे सहमे इरफान ने बोल दिया -जाय श्री राम ।इसपर फिर घूंसे थप्पड़ की बरसात हो गयी ।फिर कहा गया -जोर से बोल साले । इरफान समझ गया आज उसकी खेर नही ।जान बचाने को उसने चिल्ला कर कहा -जय श्री राम ।इस बीच वहां लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गयी ।भीड़ ऐसी जो बिना सोचे समझे कुछ भी करने को तैयार हो जाती है बस अफवाह फैलाने की देर है ।इरफान को पिटता देख भीड़ भी उसे मारने को तैयार हो गयी ।शातिर लोग बार बार उसे मारते हुए जय श्री राम बोलने को विवश कर रहे थे और इरफान पिटता हुआ जय श्री राम बोलता जा रहा था ।त भी किसी ने आवाज मारी -मारो साले को पत्थर ।लोगो ने पत्थर उठा लिए ।इरफान की हालत खराब हो गयी ।इरफान को भीड़ के हवाले काट वे शातिर तो वहां से खिसक लिए लेकिन भीड़ उसे मारने लगी ।तभी पास में रहने वाला गणेश वहां देवदूत बनकर आया उसने इरफान को ना सिर्फ भीड़ से बचाया बल्कि उसे उसके घर सुरक्षित छोड़ आया ।
इरफान तो बच गया क्योंकि उसे बचाने गणेश आ गया लेकिन हमारे देश मे ऐसे कई इरफान  है जिन्हे बचाने कोई गणेश नही और वे भीड़ के हाथों मार दिए जाते है ।

Comments

Popular Posts