विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग
महामृत्युंजय मंदिर दर्शन*
आलेख- विकास कुमार गुप्ता
18 वीं शताब्दी में भगवान शिव जी का लिंग असम के नगाॅव जिले में स्थित पुरनीगोदाम के भेरभेरी गांव में श्री भृगुगिरी जी महाराज ने स्थापित किया था ।तब उन्होंने एक छोटे शिवलिंग मंदिर के रूप में मंदिर की स्थापना भी की थी और कहा कि यहाँ भविष्यकाल में सबसे बड़े मंदिर और शिवलिंग की स्थापना की जाएगी ।
यह भविष्य वाणी दिनांक 28/02/2021 को सत्य सिद्ध हुई जब यहां विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग कि स्थापना कि गई और श्री भृगुगिरी जी महाराज के संकल्प की प्रतिपूर्ति हुई है ।
यहां लगभग दो वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद महामृत्युंजय मंदिर में 126 फीट ऊंचे शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा रखी गई जो विश्व का सबसे बड़ा और विशाल शिवलिंग है ।
मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव’ के लिए तमिलनाडु और असम समेत कई राज्यों के पुजारी जिले के पुरनीगोदाम में 11 दिवसीय का महायज्ञ कर रहे हैं । जहाँ 108 कुंड़ की स्थापना कर महायज्ञ किया जा रहा है । इस भव्य और अदभुद आयोजन को देखने आऔर सम्मिलित होने के लिए असम के कई स्थानों से लोग पूजा में भाग लेने के साथ-साथ भगवान शिव और शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं ।
अब यह स्थान एक पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित हो रहा है। घूमने के लिए भी असम का नगाॅव जिला अब विश्व भर में प्रसिद्ध हो रहा है । यह स्थान असम के गुवाहाटी से 122 km. है । गुवाहाटी हवाई अड्डे से कुल 155 km. पर स्थित है । यहां से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भी काफी नजदीक है । इसके बाद यहाँ कई पिकनिक स्पाट भी है जो अत्यंत सुंदर है । इस क्षेत्र में और भी कई पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पाट का निर्माण किया जा रहा है जिससे असम में विभिन्न जगहों से लोग यहाँ की शिक्षा,संस्कृति और भाषा साथ ही भगौलिक क्षेत्र से भी अवगत हो सके।
*आप सभी का असम में स्वागत है ।*
बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏🙏

Comments
Post a Comment