कुल्लड़ वाली चाय और हिंदू मुस्लिम

कुल्हड़ वाली चाय और हिंदू मुस्लिम ....


कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए ताकि वह 70 साल का इतिहास दोहरा सके और फिर उसकी सत्ता में वापसी हो 
सपा को मुस्लिम वोट चाहिए ताकि यादव फोटो के सहारे वह सरकार बना सकें और सत्ता की सुविधाओं का लाभ ले सकें ।
बसपा को भी मुस्लिम वोट चाहिए ताकि उनके दबे कुचले समाज के लोगों के साथ मिलकर सत्ता में वापस आ सके ।
भाजपा हाय तौबा मचा रही हैं उन्हें सारे हिंदुओं के वोट  चाहिए ताकि मुस्लिमों के बगैर ही वे सत्ता में जमे रहे 
हिंदू संगठन हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं और मुसलमानों से कागज ढूंढने और बाहर निकालने की बात कर रहे है । उन्हें तो मानवतावादी हिंदू गद्दार मालूम देते हैं। 
मुस्लिम नेता गला फाड़ के कह रहे हैं हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है 
मौलाना मुल्ला बोल रहे हैं कि जो हमारी कौम से टकराएगा उसकी सारी नस्ले खत्म हो जाएगी ।
एक बार डायनासोर ने मुसलमानों से पंगा लिया तो डायनोसॉर ही दुनिया से गायब हो गए।
 गजब बात है इसलिए की यहां लोकतंत्र है ।
किसी को भी कुछ भी कहने की आजादी है ।
सबके मुंह फटे हुए हैं 
 चीख चीख कर हिंदू मुस्लिम मारकाट की बातें कर रहे हैं।
 इस पर हमारे मित्र जमाल खान कहने लगे-  यार पंडित छोड़ो इन बातों को । क्या रखा है इन बातों में।
चलो सामने वाले खोखे में चलकर कुल्लड़ वाली चाय पीते हैं और गपशप लगाते हैं।
 अक्सर जब ऐसी बातें आती है तब हम दोनों खोखे पर जाकर कुल्लड़ वाली चाय पीते हैं और गपशप मारते हैं।
सचमुच कुल्लड़ वाली चाय बड़ी स्वादिष्ट होती है ।
क्योकि चाय ना तो हिंदू होती  हैं और  ना मुस्लिम।
बस चाय तो चाय   होती है।
इसलिए जब हम खोखे  वाली चाय पीते है तो हम ना तो हिंदू होते है और ना मुसलमान
 बस चाय का आनंद लेने वाले इंसान होते है जो बस चाय के स्वाद ने डूबे होते है ।

Comments

Popular Posts