खुजली

महेंदर बाबू को हिंदू मुस्लिम वाली पोस्ट शेयर करने की आदत थी वो एक हिंदू संगठन के पदाधिकारी थे । उनके ग्रुप में उनकी पोस्टों पर सीयारों की तरह हुआं हुआं करने वाले मित्रों की भरमार थी। मुझे उनकी पोस्ट देख कर खुजली होती थी और मैं खुजली मिटाने को बेताब हो जाता। एक बार उन्होंने पोस्ट डाली यह की भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए और इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए। मैंने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया यह तो समझाइए की हिंदू राष्ट्र घोषित करने से क्या होगा क्या देश की भुखमरी गरीबी बेरोजगारी महंगाई अपराधीकरण और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। इसके जवाब में उन्होंने वकीलाना अंदाज में जवाब दिया की मैं आपकी बातों से सहमत नहीं हूं हूं हूं। और फिर सवाल किया कि आप चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी पूजा करने के बजाए नमाज़ पढ़े मैं उनका इशारा समझ गया। उनके मित्र ने लिखा के क्या हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं करने से अपराधीकरण भुखमरी बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई खत्म हो जाएगी मैंने उनको जवाब दिया यही तो प्रश्न है कि जब हिंदू राष्ट्र घोषित करने ना करने से भोग गरीबी भुखमरी बेरोजगारी अपराधीकरण भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो रहे तो हम क्यों हिंदू राष्ट्र के तरफदारी करें और वैसे ही आपकी हिंदूवादी सरकार है उससे कहिए जय हिंदू राष्ट्र घोषित करें उनसे क्यों नहीं कहते आप ।इस पर यह क्रोधित हो गए कमेंट बॉक्स में उन्होंने काफी प्रेम भरी टिप्पणी दी साले तू मुझे गद्दार हिंदू मालूम देता है मुस्लिम परस्त हैं कम्युनिस्ट कांग्रेश समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का आदमी है तेरी तो मां की........ आगे क्या लिखा होगा यह तो आप समझ ही गए होंगे और फिर कमेंट बॉक्स  ऐसे ही प्यारे-प्यारे वाक्यों से भर गया । हुआं हुआं करने वाले  उनके सियार मित्रों ने आसमान सर पर उठा लिया।अगर मैं सामने होता तो शायद लात घूंसो से और लाठियों से लठ्ठ दिया गया होता।शुक्र है यह फेस बुक था 
मेने चुपचाप उन्हें अनफ्रेंड  कर दिया।
मेरी खुजली मिट चुकी थी ।
 

Comments

Popular Posts