टीका जरूर लगवाएं



टीका जरूर लगवाएं
कोबिडका को लेकर शोशल मीडिया में बहुत कुछ कहा जा रहा है । ज्यादातर बाते भयभीत करने वाली है जिसमें मुख्य बात यह है कि टीके का साइड इफेक्ट मौत के दरवाजे पर पहुंचा देता है ।निश्चय ही यह हमें भी डरा रहा था फिर अखबारों की खबरों में भी कुछ ऐसी ही बातें पढ़ने को मिल रही थी यानी कोरोना का टीका लगाने के बाद मंत्री जी पॉजिटिव पाए गए ...दोनों टीके लगने के बाद डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए ....कोराना से एक दिन में 450 लोगों की मौत ...टीकाकरण से गंभीर स्थिति ...कई देशों में भारतीय टीके को लगवाना रोका गया ।
यह बड़ी असमंजस की स्थिति थी ।इधर सरकार कह रही की टीके में कोई कमी नहीं है ।डॉक्टर और विशेषज्ञ इसको लगवाने की सलाह दे थे ।यह भी सत्य था कि कोरोना का नया रूप और ज्यादा भयंकर हो रहा था और यह दिखाई भी दे रहा था ।लेकिन हमारे मित्रो रिश्तेदारों ने जिन्होंने टीका लगवाया था अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि बुजुर्गों को यह टीका लगाव लेना चाहिए और शो सल मीडिया की बातों पर ध्यान ना देने की बात कही ।सूरज जो एक अस्पताल में काम करता है जो नियमित रूप से मुझे होमोग्लोबिम।का इंजेक्शन लगाने आता है उसने भी कहा ...मेने टीके की दोनों खुराक लेे ली है और में बिल्कुल ठीक हूं ।
हमारी डॉक्टर जो पिछले पंद्रह सालों से हमारा इलाज कर रही है जो हमारी बीमारियों से अच्छी तरह परिचित थी उसने भी सलाह दी जितनी जल्दी हो टीका लगवा ले इससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी ।
इतना हमारे लिए काफी था ।इससे हमारी हिम्मत बढ़ी और फिर एक दिन हम लोगो ने टीका लगवा ही लिया 
टीका लगवाने में कोई परेशानी नहीं हुई ।हमने टीकाकरण के लिए निजी अस्पताल चुना ।आधार कार्ड से तुरंत पंजीकरण हो गया और टीका लगाने के आधे घंटे बाद ही छुट्टी मिल गई ।हमें प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो गया 
हमें बताया गया कि बुखार वगेरह आ सकता है लेकिन हमें बुखार तो नहीं आया मगर असहज की स्थिति जरूर बनी रही ।अब टीका लगे बीस दिन हो गए और अब दूसरे टीके की तैयारी है ।
मेरा अपना अनुभव है सभी लोगो को टीका लगवा लेना चाहिए और बचाव के नियमो का पालन करना चाहिए अर्थात मास्क लगाना ,दो गज की दूरी बनाए रखना ,भीड़ भाड़ से बचना ,बिना वजह घर से बाहर निकलना आदि आदि ।
इस प्रकार हम सभी लोग कोरोंसा को मात देने में सफल होंगे ।
हां यह मत समझिए कि टीका लगने के बाद कोरो ना नहीं होगा ....हो सकता है लेकिन आप कोरो ना से आसानी से लड़ सकने के लिए मजबूत होंगे ... बस थोड़ा सावधान रहे ।

Comments

Popular Posts