पाप लू का जन्म दिन
25 जुलाई 2021.....
आज पापलू (राज्य लक्ष्मी ), का जन्म दिन है
पापलू के जन्म पर अन्ना ने अम्मा से कहा था यह लड़की सवा साल से ज्यादा इस घर में नहीं रहेगी ।अम्मा यह सुनकर तो पड़ी थी तब अन्ना ने समझाया यह जब बारह साल की होगी तो फिर घर वापिस आएगी । अन्ना ज्योतिष विज्ञान को जानते थे इसलिए वे परिवार में जन्म लेने वाले हर बच्चे के बारे में बताया करते थे ।अम्मा अकसर इन बातों को दोहराया करती थी ।अम्मा बताती थी कि उनकी बाते सच ही होती थी
पापलु जब सवा साल की हुई तो हम अयोध्या गए वहां चित्ती(मोसी,,) अाई हुई थी ।फिर हम लोग पूरा परिवार ब्रजराज नगर ( उड़ीसा )ट्रेन ने बैठ कर गया था तब हम बहुत छोटे छोटे थे ।हमारे अवचेतन मन में अभी तक अंकित है कि ट्रेन में बहुत भीड़ थी और हम लोग जोर जोर से रो रहे थे ।
हमारे चित्ता,( मौसा जी ) पेपर मिल्स में इंजीनियर थे । उन्हें एक बड़ा क्वार्टर मिला हुआ था ।उसके आगे और पीछे बड़ा आंगन था पिछवाड़े बड़ा बगीचा था उसने एक अमरूद का पेड़ था जिसमें लाल लाल अमरूद हुआ करते थे ।जब हम वहां पहुंचे तो पेड़ पर अमरूद ल दे हुए थे ।हम लोग दिन भर अमरूद तोड़ते रहे थे ।हमारी धमाचौकड़ी से सारा घर उथल पुथल हो गया था लेकिन हमें कुछ नहीं कहा जाता था । चिट्ठा चित्ती हमें बहुत प्यार करते थे ।
वहां एक काम वाली आया करती थी उसका नाम बिजली था वो हमसे उड़िया में खूब बाते करती थी ।पाप लू तो बाद में उड़िया भी बोलने लगी थी और बिजली भी उसे खूब दुलारती थी
पपालू तब सबसे छोटी थी वो उनसे खूब घुल मिल गई थी ।चित्ता मिल से आते तो वो दौड़ कर उनके पास चली जाती थी ।
हम वहां कई दिन रहे और जब अन्ना वापिस लेने आए तो हमने देखा पापालू हमारे साथ नहीं थी ।अम्मा ने बताया कि पापलु अब यहां ही रहेगी ।हम सब फिर आगरा आ गए ।लेकिन हम सब उसे खूब याद करते थे
पापलू जब बारह साल की हुई तो परिस्थितियां काफी बदल गई थी । चित्ता इस दुनियां में नहीं रहे ।चित्ती के सामने आर्थिक संकट आ गया और वो अयोध्या में मामा जी के घर आ गई ।
फिर एक दिन अम्मा ने बताया कि चित्ती ने कहा है कि अपनी लड़की को लेे जाओ तब अन्ना ने बड्डा जी( बड़े भाई )को अयोध्या भेजा ।अब तक हमने पापलु को बड़ा होते नहीं देखा था ।इसलिए हमारे मन में उत्सुकता थी ।पापलू भी परिवार ने आने को उत्सुक थी उसे भी अपने परिवार के बारे में पता चल चुका था ।
पापलू जब अाई तो हम सबको बड़ी खुशी हुई और फिर वो
बहुत जल्दी हम सब में घुल मिल गई ।
अब पापलू बड़ी हो गई है ...समझ दार हो गई है ...दादी नानी बन गई है ।
आज उसके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ... आशीष एवम् प्यार
प्रभु जीवन में प्रसन्नता बनाए रखे यही कामना हम करते हैं
तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार
छ गूं ,गुड़िया,राजा, पूजा और

Comments
Post a Comment