धोखेबाज
फेसबुक पर एक लड़की ने मुझे मित्र आग्रह किया मैं यह देख कर चौक गया क्योंकि आम पास से लड़कियां किसी अनजान व्यक्ति को मित्र निवेदन नहीं भेजती। मैंने उसके प्रोफाइल देख कर उसके बारे में जानना जहां तो उसकी प्रोफाइल में पर्चे संबंधी कोई विशेष जानकारी नहीं थी बस यही पता चला के वह पूना के किसी ब्यूटी पार्लर में काम करती है मैंने उसकी पोस्टों को देखा तो पाया की उसकी टाइमलाइन में दो पोस्ट है की थी और वे भी तीन-चार दिन पुरानी थी और समय भगवान की तस्वीरें लगी हुई थी तब मैंने उसकी प्रोफाइल फोटो देखी तो उसमें 25 साल की एक लड़की शॉर्ट पैंट पहने हुए समुद्र किनारे खड़ी थी उसके कंधे पर एक छोटा सा व्यक्ति और उसके बाल खुले हुए थे उसने आंखों में काला चश्मा लगाया हुआ था और उसकी ऊपरी वस्त्र भी बहुत छोटे थे देखने में वह बहुत ही आकर्षक और फिल्मी वाला लगती थी।
उसकी यह तस्वीर देखकर सूचना लगाओ क्या वाकई ऐसी लड़की ने मुझसे दोस्ती करनी चाहिए आखिर कोई कारण तो होगा वरना मुझ जैसे खुसत व्यक्ति को कौन लड़की दोस्त बनाना चाहेगी। फिर मैंने बिना सोचे समझे उसको निवेदन को स्वीकार कर लिया और सोचने लगा यह लड़की कौन है
अभी मैं सोच ही रहा था कि तभी मैसेंजर में उसका संदेश आ गया
हेलो... कैसे हैं आप
मैं फिर चौका अभी अभी तो मैंने उसकी मित्रता स्वीकार की है और तुरंत ही मैसेज
मैंने सर को झटका दिया और उसको जवाब दिया. हेलो मैं ठीक हूं आप कैसी हैं
उसने जवाब दिया मैं ठीक हूं आप क्या करते हैं
मैंने मुझसे झूठ बोला और कहा मैं रोड इंस्पेक्टर और सड़कों की धूल छटा करता हूं
मुझे लगा उससे मेरे इस उत्तर से कोई लेना-देना नहीं था क्योंकि अचानक उसने संदेश भेजा
अपना व्हाट्सएप नंबर दो हम लोग वीडियो चैट करेंगे
उसके इस मैसेज से मेरे कान खड़ी हो गई इतनी स्मार्ट के अभी दोस्ती की किए 10 सेकंड भी नहीं हुए और वह वीडियो चैट की बात भी करने लगी
मुझे लगा कुछ गड़बड़ है और फिर साइबर ठगी के तमाम किससे याद आने लगे मैंने सोचा व्हाट्सएप नंबर दो या नहीं तभी मुझे अपने एक मित्र अश्विनी की याद आई और मैंने बिना किसी देरी के उसे फोन लगा दिया और सारी बात बताते हुए उसकी सलाह बागी
उसने छूटते ही कहा बंधु अपना व्हाट्सएप नंबर कतई नहीं देना वरना रूट पिट जाओगे तो मुझसे मत कहना मुझे तो यह कोई धोखेबाज दिखाई देता है
मैंने अश्विनी की बात मान ली और सन्नाटा मर गया उसके फेयर 23 संदेश आए हेलो क्या हुआ….. जवाब क्यों नहीं दे रहे हो.. अपना व्हाट्सएप नंबर दो
मैंने कोई जवाब नहीं दिया और मैसेंजर काट दिया
फिर कुछ दिन बीते और एक दिन मैंने फिर मैसेंजर खुला तो पिछली चैटिंग ज्यों की त्यों मौजूद थी मैंने मजाक मजाक में फिर संदेश भेजा हेलो डियर कैसी हो
फिर मैं काफी देर तक प्रत्यक्षा करता रहा मुझे कोई जवाब नहीं मिला तब मैंने उसकी प्रोफाइल होली लेकिन प्रोफाइल खुली नहीं और उसमें यह संदेश आने लगा की यह देव पेज उपलब्ध नहीं है
मैं समझ गया क्योंकि ना समझने के लिए कोई कारण नहीं था सब कुछ स्पष्ट था और यह समझना कोई मुश्किल नहीं था कि वह एक धोखेबाज था
मैंने सबसे पहले यही काम किया उसको अनफ्रेंड कर दिया।

Comments
Post a Comment