जबलपुर यात्रा
बैठे ठा ले..
जबलपुर की यात्रा ..
मंजु का कई बार फोन आ चुका था । अक्का जी याद कर रहीं हैं.. बार बार पूछती हैं ..छ गूं क्यों नही आया मुझे देखने ।मेने कहा,.., आऊंगा...जरूर आऊंगा
अक्का जी की ताबियत ठीक नही थी और वे सबको याद कर रही थी..फिर मेरा कार्यक्रम बन गया ।
प्रीति की सहायता से हम ट्रेन द्वारा जबलपुर पहुंचा गए ।अक्का जी हमे देख कर बड़ी खुश हुई ।हमने भी उन्हें बहुत दिनों बाद देखा था ।अक्का जी बहुत कमजोर हो गई थी ।हम 11 साल बाद जबलपुर गए थे ।हमे वहां पहुंच कर बड़ा अच्छा लगा ।
जबलपुर में हमारा प्रवास 10 दिन का था और यह दिन हमने अक्का जी अंजू मंजू और संज के साथ बाते करते खाते पीते और वीडियो बनाते बिताए ।
हमारा यह प्रवास अच्छा रहा ।हम घर में ही रहे ।संजू ने कहा भी कि भैया चलो कहीं घूम आए लेकिन हमने मना कर दिया ।अब घूमने की इच्छा नहीं होती.. पैर अब साथ नही देते इसलिए घूमना फिरना अब किसी सजा से कम नहीं होता हैं ।हम घर में ही रहे और सारा वक्त घर में रहकर ही काटा ।
अंजू ने ऊपर छत पर बहुत बढ़िया गार्डन बनाया हैं ..देखा कर दिल.खुश हो गया .. घर में दो बिल्लियां भी हैं.. इधर उधर घूमती रहती हैं..इनसे भी दोस्ती हो गई ।आसपास भी काफी परिवर्तन हो गए हैं ।पहले कुछ था और अब कुछ और हों गया हैं।
घर जाने वाली सड़कअब गार्डन रोड कहलाती हैं ।सड़क किनारे एक पुरानी इमारत जिसे हम पारसी धर्मशाला कहते थे ..अब माराबिल सिटी अस्पताल बन गया हैं ।कोलिनी के आगे जो बड़ा मैदान था अब सिकुड़ कर छोटा हों गया हैं।घर के पीछे एक बड़ा रेस्टोरेंट बन गया हैं । कानन दीदी अब नही रही.. सामने माई भी अब दिखाई नही देती ।पड़ोसी तिवारी जी अब बहुत बूढ़े हों गए हैं । 11 साल पहले जो छोटे छोटे बच्चे थे अब बड़े होंगे हैं ।संजू ने बताया निशु की शादी हो गई हैं यहीं जबलपुर में बिजानिस कर रहा हैं । ऐसे ही कितनी बाते मुझे यहां आकर मालूम पड़ी ।
अक्का जी ने कहा.. एनी यहां आई थी मुझे देखने तब बहुत स्वस्थ थी फिर पता नही क्या हुआ अचानक दुनिया से चली गाई। पूनम के पति भी चले गए मंजू ने फिर सारी बाते बताई ..और में सोचता रहा कि समय के साथ कितना कुछ बदल जाता हैं.
जबलपुर से वापिसी यात्रा अच्छी रही ।ट्रेन में कोई दिक्कत नही हुई । मैं भयभीत था किं पता नहीं क्या क्या दिक्कत आएगी लेकिन यात्रा ठीक हो गई तो ईश्वर को धन्यवाद दिया ।
जबलपुर की यह यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही.. जिसे मै हमेशा याद रखूंगा ।

Comments
Post a Comment