अंजू मंजू

1। जुलाई 2022.
.आज अंजू मंजू का जन्म दिन है 

     अंजू मंजू घर ने सबसे छोटी थी ।मुझसे ही लगभग 12 साल छोटी हैं ।हमारे घर में पहली बार कोई जुड़ावा  पैदा हुई थी इसलिए अकसर दोनों कों देखने  रिश्तेदार और मिलने वाले आया करते थे ।सभी को उत्सुकता  थी कि दोनों केसी दिखती हैं ।
अंजू ने 9 महीने में ही चलना सीख लिया था जबकि मंजू ने थोड़ा  देर से सीखा था ।घर में  सब उनसे बड़े थे इसलिए सभी उन्हें गोद में लेकर घूमा करते थे।  उन्हें खिलाने के लिए मचलते थे । ऊन दिनों रधू भइया के पीछे पीछे एक पीलिया चली आई  और हम लोगो ने उसे पाल लिया ।हमने उसका नाम पप्पी रखा ओर वो हम  लोगो से अच्छी तरह घुल मिल गई थी ।
जाड़े के दिनों में अम्मा अकसर दोनों को नहला धुला  कर उन्हें धूप में  एक चारपाई पर लेटा देती थी तब पप्पी उनके पास जाकर बैठ जाती थी ।अम्मा किसी काम से अंदर जाती तो वो कूद कर चारपाई पर चढ जाती और चोजन्नी हो जाती ।मजाल था  कि कोई आसपास फटाक भी जाए ..और जब तक अम्मा वापिस ना आ जाए तब तक वही बैठी रहती ।
पप्पी हमेशा उनकी सुरक्षा प्रहरी बन कर उनके आसपास ही बनीं रहती थी  ।
पप्पी के साथ अंजू मंजू की  कई फोटो हैं.. जिन्हें देखता हूं तो सब याद आ जाता हैं 
आज अंजु मंजू का जन्म दिन हैं.. उन्हें जन्मदिन कि बधाई .. अनंत शुभकामनाएं और आशीर्वाद 
प्रभु उन पर अपनी कृपा बनाए रखे ।

Comments

Popular Posts